शहर के दस चौराहों से जाम से मिलेगी मुक्ति
शहर की ट्रैफिक समस्या से अब शहवासियों को निजात मिलेगी। डीआईजी राजेश मोडक ने आरटीओ और ट्रैफिक विभाग के साथ बैठक कर उन्होंने पहले समस्या जानने की कोशिश शुरू कर दी है। इसके बाद समाधान का प्लान तैयार किया जाएगा।
डीआईजी ने बताया कि ट्रैफिक लाखों लोगों से जुड़ी होती है। इसलिए वे चाहते हैं कि ट्रैफिक में सुधार दिखे। डीआईजी रोडवेज बस स्टेशन के पास बसों को सड़क पर खड़ा होने से रोकने के लिए आरएम से भी बात करेंगे।वहीं दूसरी तरफ एसपी सिटी ने शहर के दस चौराहों की पहचान कर उन्हें जाम से मुक्त कराने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
चौराहे पर अतिक्रमण न होने पाए इसके लिए पुलिस अब लाल घेरा खींचेगी। उस घेरे के अंदर वाहन या अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को सौंपी गई है। मॉनीटरिंग के लिए एसपी सिटी ने एक अलग व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है, जिससे निगरानी की जाएगी।
एसपी सिटी ने सभी चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया है कि चौराहे पर ज्यादा जाम लगने वाले समय पर वे वहां मौजूद रहें। चौकी इंचार्ज को यह सुनिश्चित करना होगा कि लाल घेरे में अतिक्रमण न होने पाए। इसकी शुरुआत शहर के आजाद चौक से की गई है।
इन चौराहों पर होगा लाल घेरा
मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, फलमंडी, आजाद चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, रेलवे चौकी तिराहा, धर्मशाला चौकी चौराहा, बेतियाहाता, असुरन