जामिया मिलिया में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना
जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और लखनऊ के नदवां कालेज में विद्यार्थियों पर पुलिस के द्वारा बर्बरता से पेश आने के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने टाउनहाल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया।
कांग्रेसियों ने नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उप्र पूर्वी जोन प्रभारी प्रियंका गांधी के धरने पर बैठने का समर्थन भी किया गया। प्रियंका गांधी के दिल्ली धरने का समापन करते ही गोरखपुर के धरने का भी समापन किया गया। सोमवार को युवा कांग्रेस के अध्यक्ष इंजीनियर अभिजीत पाठक, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सुमित पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर अभिजीत पाठक और सुमित पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर पुलिस छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस पार्टी छात्रों के ऊपर हुए ऐसे बर्बर घटना की घोर निंदा एवं भर्त्सना करती है। कार्यक्रम में निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रहरि, दिलीप कुमार निषाद बादल चतुर्वेदी, दिलीप कुमार निषाद, महेंद्र मोहन तिवारी, संजीव सिंह सोनू, चेतना पांडेय, नवीन सिन्हा, गुलाम ताहिर, आलोक शुक्ला, उमेश चंद्र खन्ना, प्रमोद शुक्ला, रईस खान, तारिक सईद, विजय चौरसिया, सुग्रीव पांडेय, विजय यादव, नागेंद्र यादव आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।